पंचायत भवन बदहाल होने से ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं से वंचित

हरगांव (सीतापुर) – विकास खण्ड हरगांव की ग्राम पंचायत बेलमाऊ कला में रखरखाव के अभाव मे पंचायत भवन खण्डहर मे तब्दील हो रहा है। पंचायत भवन सिर्फ अराजक तत्वों के बैठने का स्थान है ग्रामीणों की माने तो इस पंचायत मे भवन सफाई न होने से गंदगी का अम्बार लगा है ग्राम पंचायत की एक भी बैठक पंचायत भवन मे नही होती जिसके कारण ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए विकास खण्ड भटकना पड़ता है जबकि सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत भवन संचालित करने के निर्देश दिए थे ताकि उन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए पंचायत सहायक भी नियुक्त किए गए थे सरकार ने पंचायत घरों को इंटरनेट आदि सुविधाओं से जोड़ने के भी निर्देश दिए हैं। लाखों की लागत से बना यह पंचायत घर ग्रामीणों के लिए सिर्फ शोपीस बनकर रह गया है।ग्रामीण मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि वह शरीर से दिव्यांग भी है उनको परिवार रजिस्टर की नकल लेनी थी लेकिन एक सप्ताह से भटकने के बाद भी नकल नही मिल पायी है।पंचायत भवन मे कोई भी सामान उपलब्ध नही पंचायत सहायक के पद पर पारुल सिंह की नियुक्ति है लेकिन पंचायत सहायक के पंचायत भवन मे कोई बैठने का स्थान नही है।खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी ने बताया जांच करके कार्यवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button