सीएचसी राठ में फर्जी मरीज दिखाकर आयुष्मान कार्ड से निकाले जा रहे रुपये

हमीरपुर : सीएचसी राठ में फर्जी मरीज दिखाकर आयुष्मान योजना के तहत धन निकालकर सरकारी कर्मचारियों के द्वारा उसका बंदरबांट किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।
उपजिला क्षय रोग अधिकारी के पद पर तैनात डा.दीपकमणि नायक ने प्रमुख सचिव व महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के साथ साथ जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया है कि सीएचसी राठ में आयुष्मान योजना के तहत फर्जी रोगी दिखाकर कार्ड धारकों का रुपये निकाले जा रहे हैं। बिना उपचार और बिना अस्पताल में रुके इन फर्जी मरीजों को घर भेज दिया जाता है और उन्हें यह भी समझा दिया जाता है कि लखनऊ से एक काल आएगा उस पर उन्हें क्या जवाब देना है। इस तरह सीएचसी राठ में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के भर्ती करके उनके बीमा का पैसा निकालने का खेल खेला जा रहा है। आयुष्मान रोगियों की बीएचटी देखने से यह अनियमितता प्रकाश में आई। यह सभी मरीज सीएचसी अधीक्षक डा. अखिलेश कुमार की देखरेख में भर्ती किए गए हैं। वहीं आयुष्मान मित्र ब्रजभूषण ने भी इस बात को स्वीकारा है। उप जिला क्षय रोग अधिकारी ने इस मामले की जांच कराकर सीएचसी अधीक्षक व आयुष्मान मित्र के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में सीएमओ डा. गीतम सिंह का कहना है कि मामले की जांच एसीएमओ डा.अनूप निगम को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button