RSS प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे CM योगी

लोकसभा चुनावों के बाद पहली बार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवन और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात होने जा रही है. संघ प्रमुख और सीएम योगी की ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. दरअसल जिस तरह से लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश से भाजपा को झटका मिला है, उसने भाजपा की रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चर्चाएं ये भी हैं कि आरएसएस और भाजपा के बीच फिलहाल सब कुछ सही नहीं चल रहा है. इन्हीं कयासों के बीच कल यानी 15 जून के दिन मोहन भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच ये अहम मुलाकात होने जा रही है.

काफी अहम है ये मुलाकात
सीएम योगी और संघ प्रमुख मोहन भागवत के बीच ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब संघ और भाजपा के रिश्तों को लेकर लगातार सवाल खडे़ हो रहे हैं. दरअसल संघ नेता इंद्रेश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भाजपा को अहंकारी और विपक्षी गठबंधन को राम विरोधी करार दिया है. गौर करने वाली बात ये है कि संघ के बड़े नेता इंद्रेश कुमार ने भाजपा को अहंकारी करार दिया है.

Related Articles

Back to top button