बलिया। दीपावली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुद्ध खाद्य पदार्थ आम लोगों को मिले और मिलावटखोरों के मंसूबे कामयाब ना हो सके। इसके लिए गोपनीय सूत्रों का सहारा लेकर कार्रवाई शुरू कर दिया है।
मंगलवार को सूचना के आधार सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में टीम ने मिठाई सहित 82 हजार 290 रुपये मूल्य के खाद्य पदार्थ को सीज कर दिया। ये खाद्य पदार्थ दीपावली पर बिक्री करने के लिए वाराणसी से मंगाए गए थे।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जय भवानी ट्रेडर्स चिलकहर खाद्य पदार्थो में कारोबारी है। वाराणसी से मिठाई सहित अन्य खाद्य सामग्री को बलिया मंगाया गया था। सूचना एकत्रित कर सहायक आयुक्त (खाद्य) आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ श्रवण कुमार मिश्र के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश कुमार, ओम प्रकाश यादव, धर्मराज शुक्ल, मंडलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो शाकिब के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। कार्रवाई में टीम ने 149 किलो बूंदी जिसकी कीमत 1030 है, मूंग का दाल 299 किलो कीमत 17940, सोनपापड़ी 840 किलो कीमत 50400, छेने की मिठाई कीमत 3520 है। मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर तत्काल सील कर दिया गया। इसके अलावा छेने की मिठाई, पापड़ी, बूंदी व बेसन के लड्डू के कुल चार नमूने लिए गये। श्री राय ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।