रुट रहेगा दो दिन ड़ायवर्जन

बदायूं। पड़ोसी जनपद कासगंज के सोरों में मार्गशीर्ष मेले में भारी भीड़भाड़ के साथ ही पंचकोसी परिक्रमा शुरू हो गई है। इसको देखते हुए शनिवार सुबह से बरेली-मथुरा हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। रूट डायवर्ट कर भारी वाहनों का 26 दिसंबर तक उझानी से मथुरा, आगरा की ओर आना-जाना रहेगा। जो भारी वाहन कासगंज तक आते-जाते हैं, उनकी आवाजाही नौशेरा मोड़ से कादरचौक के रास्ते होगी।

बरेली-मथुरा हाईवे पर रूट डायवर्जन शनिवार सुबह छह बजे से लागू कर दिया गया। इसके लिए कस्बे में आंबेडकर चौराहे पर तो नौशेरा में कादरचौक मोड़ पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। बदायूं और बरेली की तरफ से हाथरस, मथुरा और आगरा जाने वाले भारी वाहनों को उझानी आंबेडकर चौराहे से दिल्ली रोड पर निकाला जाएगा। सहसवान और गुन्नौर के रास्ते भारी चलेंगे।

मथुरा और आगरा की ओर से भी वाहनों को गुन्नौर के रास्ते सहसवान होकर बदायूं आना होगा। इसके विपरीत बदायूं और कासगंज के बीच वाहन वाया कादरचौक और गंजडुडवारा होकर निकलेंगे। बता दें कि सोरों में मार्गशीर्ष मेला 26 दिसंबर तक चलेगा। मेला में इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है। वहां हाईवे किनारे भी दुकानें लगती है। पंचकोसी परिक्रमा का रूट भी हाईवे से जुड़ा है।

गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को नगरिया तक छूट
कासगंज जिले में मानपुर नगरिया स्थित न्योली शुगर मिल के लिए कछला के आसपास से रोजाना ट्रैक्टर-ट्रॉलियां हाईवे से होकर जाती हैं। गन्ना किसानों को शुगर मिल में तौल कराने के लिए रूट डायव र्जन का सामना नहीं करना पड़ेगा। कछला की ओर से नगरिया सोरों से पहले पड़ती है। इसलिए गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की वजह से श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

मेला प्रशासन ने जताया था हादसे का अंदेशा
कासगंज जिले में सोरों के मार्गशीर्ष मेला और पंचकोसी परिक्रमा के दौरान हाईवे पर होकर भारी वाहनों की आवाजाही रहने से मेला प्रशासन को हादसे का अंदेशा था। इसके तहत ही बदायूं पुलिस से रूट डायवर्जन व्यवस्था का पालन कराने का अनुरोध किया गया था। बताते हैं कि मेला में देहात क्षेत्र के श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से पहुंचकर प्रवास भी करते हैं। राजस्थान के श्रद्धालुओं की मेला में मौजूदगी रहती

Related Articles

Back to top button