मतगणना के दिन रहेगा रूट डायवर्जन

बलिया। सिविल लाइन स्थित कार्यालय में एसपी देवरंजन वर्मा ने सोमवार की शाम बताया कि तीखमपुर स्थित मंडी में सकुशल मतगणना संपन्न कराने के लिए चार जून को रूट डायवर्जन किया गया है। बताया कि शंकरपुर तिराहे से एनसीसी तिराहे तक प्रातः 5 बजे से मतगणना की समाप्ति तक निजी वाहनों का संचालन प्रतिबन्धित रहेगा। मतगणना में प्रतिभाग करने वाले व्यक्तियों के अतिरिक्त किसी का भी वाहन संचालित नहीं होगा।

बांसडीहरोड की तरफ से शहर में आने वाले समस्त निजी वाहन शंकरपुर तिराहे से डायवर्ट होकर सुखपुरा होते हुए अपने गंतव्य स्थान को जायेंगे। बलिया शहर से बांसडीहरोड की तरफ जाने वाले समस्त निजी वाहन टीडी कालेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा से हनुमानगंज होते हुए अपने गंतव्य स्थान की तरफ जायेंगे। प्रातः समय 05.00 बजे से एनसीसी तिराहे से लेकर मण्डी गेट तिखमपुर, टकरसन व शंकरपुर तिराहे तक कोई भी निजी वाहन संचालित नहीं होगा केवल लोकसभा प्रत्याशीगण, मतगणना कर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण तथा मतगणना एजेन्ट के वाहनों को एनसीसी तिराहे से प्रवेश दिया जायेगा, जो सेन्ट्रल वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन (केन्द्रीय भण्डार गृह) में बने पार्किंग स्थल में पार्क होंगी।

Related Articles

Back to top button