कुल 05 अदद अवैध तमंचे, कारतूस व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद
रेउसा सीतापुर । पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध शस्त्र निर्माण, बिक्री एवम् परिवहन की रोकथाम हेतु ऐसे आपराधिक कृत्यों में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है ।
दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी प्रकाश कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना रेउसा पुलिस टीम–उ0नि0 शिव बाबू, उ0नि0 झारिया सिंह, हे0का0 रामबहादुर पटेल, का0 विशेष भाटी, का0 समरजीत, का0 विश्वजीत सिंह, का0 महेन्द्र वर्मा
द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त रामनरेश पुत्र मनोहर निवासी ग्राम सोनावा थाना रेउसा जनपद सीतापुर को ग्राम सोनावा स्थित खेत के पास बास की कोठी के पास झाड़ियो से अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया है। मौके से अवैध शस्त्र फैक्ट्री जिसमें 05 अदद अवैध तमंचा, 02 अदद कारतूस एवम् भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण(01 अदद धौकनी,करीब 02 किलो कोयला, 01 अदद हथौड़ा, 01 अदद हिस्सा रेती ब्लैड, 01 अदद समसी, 01 अदद बड़ी समसी, 02 अदद रेती, 01 अदद छेनी, 01 अदद निहान बट बनाने के लिये, 01 अदद चिमटा, 01 अदद रेल पटरी का टुकड़ा, 01 अदद लोहे की सुमी व अर्द्धनिर्मित हैमर) बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर अभियोग अंतर्गत धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना तंबौर व रेउसा पर विभिन्न आपराधिक कृत्यो में कई अभियोग पंजीकृत हैं। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहे के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।