रोहित शर्मा ने बताया कि राहुल द्रविड़ के लिए जीतना चाहते हैं वर्ल्‍ड कप खिताब

नई दिल्‍ली। भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले कहा कि उनकी टीम अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ के लिए वर्ल्‍ड कप 2023 खिताब जीतना चाहती है। बता दें कि भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा।

मैच की पूर्व संध्‍या पर प्रेस कांफ्रेंस में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि राहुल द्रविड़ ने खिलाड़‍ियों को स्‍पष्‍टता देने में बड़ी भूमिका निभाई है। पता हो कि भारतीय टीम मौजूदा वर्ल्‍ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची है। टीम इंडिया ने लगातार 10 मैच जीते और अब तीसरी बार खिताब जीतने का लक्ष्‍य बनाए रखी है।

रोहित शर्मा का बयान
राहुल द्रविड़ की भूमिका बहुत बड़ी रही है। उन्‍होंने वो स्‍पष्‍टता दी, जिसके बारे में मैं बात करता रहा हूं। मैं किसी एक चीज के बारे में सोचता हूं और अगर कोच कुछ चीजों से राजी नहीं हो तो दूसरी चीज के बारे में सोचता हूं। आप जानते हैं कि कैसे राहुल द्रविड़ ने अपनी क्रिकेट खेली और कैसे मैं इन दिनों खेल रहा हूं। निश्चित ही खेलने के अंदाज में काफी फर्क है। उन्‍होंने हमें खुलकर खेलने की आजादी दी और हमें अपने हिसाब से खेलने देते हैं, जो कि उनके बारे में काफी कुछ बयां करता है।

द्रविड़ के लिए जीतना चाहते हैं वर्ल्‍ड कप
रोहित शर्मा ने साथ ही कहा कि द्रविड़ इस बड़े मौके का हिस्‍सा बनना चाहते हैं और हमारी टीम उनके लिए खिताब जीतना चाहती है। याद हो कि राहुल द्रविड़ 2003 वर्ल्‍ड कप फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम का हिस्‍सा थे, जिसे ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों शिकस्‍त मिली थी।

राहुल द्रविड़ जिस तरह खिलाड़‍ियों के साथ मुश्किल समय में खड़े रहे, विशेषकर टी20 वर्ल्‍ड कप के दौरान, जहां हम सेमीफाइनल तक पहुंचे। किस तरह उन्‍होंने स्थिति पर रिएक्‍ट किया और खिलाड़‍ियों को जानकारी दी, वो बहुत मददगार थी। वो बड़े मौके पर टीम का हिस्‍सा बनना चाहते हैं और यह हम पर है कि उनके लिए ऐसा कर सके।

भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच फाइनल की जंग
भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 20 साल बाद वर्ल्‍ड कप फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें 2003 वर्ल्‍ड कप फाइनल में भिड़ी थी, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 125 रन के विशाल अंतर से मात दी थी। भारत इस बार हिसाब बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगा।

भारतीय टीम वनडे वर्ल्‍ड कप में चौथी बार जबकि ऑस्‍ट्रेलियाई टीम आठवीं बार फाइनल में पहुंची। भारत की कोशिश तीसरे जबकि ऑस्‍ट्रेलिया छठी बार खिताब जीतना चाहेगा। भारत ने सेमीफाइनल में न्‍यूजीलैंड जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी।

Related Articles

Back to top button