नई दिल्ली। अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है। ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के साथ देखने को मिला। ‘हिटमैन’ ने अपनी कप्तानी में वो कर दिखाया जिसका सपना करोड़ो भारतीय पिछले 11 साल से देख रहे थे।
साल 2013 में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इसके बाद से टीम आईसीसी का खिताब जीतने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आई, लेकिन बारबाडोस में भारत ने साउथ अफ्रीका को टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मैच में 7 रन से हराकर खिताब का सूखा खत्म किया।
भारत की इस जीत के बाद कप्तान रोहित इमोशनल नजर आए। काफी देर तक उन्होंने बारबाडोस की पिच को निहारा और फिर वह बारबाडोस पिच की मिट्टी खाते हुए नजर आए। अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma ने भारत के चैंपियन बनते ही खाई बारबाडोस पिच की मिट्टी
दरअसल, आईसीसी (ICC) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान बारबाडोस पिच की मिट्टी खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित का ये दिल छू लेने वाला वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है, जिस पर अब तक करीब डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा भी गाड़ा।
बता दें कि भारत के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतते ही रोहित और विराट ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। विराट के बाद रोहित ने भी टी20 से रिटायरमेंट का एलान किया और कहा कि दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने बारबाडोस के मैदान पर तिरंगा भी गाड़ा. रोहित और विराट ने अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है।
रोहित ने इस दौरान कहा कि ये मेरा भी आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था। इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे अच्छा पल नहीं हो सकता। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया। मैंने अपने करियर की शुरुआत भी इसी फॉर्मेट से की थी। मैं यही चाहता था। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता था। मैं काफी शिद्दत से ये जीत चाहता था। इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मेरे लिए ये काफी भावुक पल है। मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए काफी उत्सुक था। इस बात से खुश हूं कि ये खिताब जीत सका।