बदायूं। केंद्र सरकार की ओर लाए गए नए कानून को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश रोडवेज चालक परिचालक संघ की ओर से हड़ताल कर दी गई। सुबह से चालक रोडवेज पर एकत्र होकर इस कानून का विरोध कर रहे हैं।
बस चालकों ने एकजुट होकर इस कानून के विरोध में आवाज उठाई। कोशिश चल रही है कि प्राइवेट बस चालक और एंबुलेंस आदि के चालक भी उनके साथ दें। कई आटो चालक भी उनके समर्थन में गाड़ी खड़ी कर रोडवेज परिसर पहुच रहे है।
सिटी मजिस्ट्रेट को देंगे ज्ञापन
दोपहर एक बजे इस संबंध में एआरएम और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया जाएगा। चालको का कहना है कि वह खुद कभी नहीं चाहते कि हादसा हो लेकिन दुर्घटना अचानक होती है। लेकिन सरकार ने अब दुर्घटना होने पर सीधे चालक को दोषी माने जाने का कानून बना दिया है। जिसमे दस साल की सजा और अर्थदंड का प्राविधान है। बताया कि इसी के विरोध में यह हड़ताल शुरू हुई है जो आगे भी जारी रहेगी।