बस से डीजल चोरी मामले में रोडवेज चालक बर्खास्त, जमानत राशि जब्त

रोडवेज बस से डीजल चोरी का था आरोप, वीडियो हुआ था वायरल

बलिया। बेल्थरारोड रोडवेज बस से डीजल चोरी करते हुए वायरल वीडियो के मामले में विभाग ने जांच के बाद गुरुवार को आरोपी चालक को बर्खास्त कर दिया है। बस से डीजल चोरी के आरोपी चालक शैलेश राय संविदा पर तैनात थे। जिनकी सेवा विभाग ने समाप्त करते हुए जमानत राशि जब्त कर ली है। जांच में बस के परिचालक अविनाश पांडेय को क्लीनचीट दिया गया है। मामले में विभाग ने गहनता से जांच की। जिसके तहत कानपुर से लौट रहे बस यूपी 50 बीटी 4674 के डीजल प्वाइंट की जाली टूटी हुई पाई गई थी। साथ ही विभाग ने पूरे जांच में रोडवेज बस से डीजल चोरी करने की घटना के दौरान वीडियो वायरल करने वाले युवक और सूचना पर पहुंची डायल 112 पीआरबी पुलिस के बयान को ही मुख्य आधार बनाया है। जिनके अनुसार डीजल चोरी के समय रोडवेज बस चालक के मिलीभगत से एक बाइक सवार बस से डीजल निकाल डिब्बे में ले गया। जबकि घटना के समय बस पर तैनात परिचालक बस में सोया था। आपको बता दें कि विगत 8 फरवरी को अखोप गांव के पास सुबह करीब 5 बजे पुलिस भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों ने रोडवेज बस से डीजल चोरी का एक वीडियो वायरल किया और इसकी शिकायत डायल 112 पुलिस को भी दी थी।

Related Articles

Back to top button