परिवहन विभाग में अब चालक और परिचालकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाने का खाका तैयार

अंबेडकरनगर। परिवहन विभाग के अधिकारियों पर अक्सर अपने मनपसंद कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के आरोप लगते रहे हैं। जिस पर अंकुश लगाने के लिए अब चालक और परिचालकों की ड्यूटी ऑनलाइन लगाने का खाका तैयार कर लिया गया है। इसके लिए डिपो को तीन माह का शेड्यूल जारी करना होगा।

एआरएम कार्यालय के अनुसार सभी चालकों व परिचालकों का पूरा डाटा तैयार किया जा रहा है। इसमें उनके नाम, नंबर, पता के साथ ही बस नंबर व संबंधित रूट दर्ज किया जा रहा है। जुलाई में पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी। अकबरपुर रोडवेज डिपो के बेड़े में 68 बसें हैं। इनके संचालन के लिए 225 चालक व परिचालकों की तैनाती है। चालक के 145 पद की तुलना में 119 जबकि परिचालक के 147 पद की तुलना में 106 पर तैनाती है। ऐसे में चालक के 26 जबकि परिचालक के 41 पद रिक्त हैं।

अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन
एआरएम कार्यालय के अनुसार चालक व परिचालक को विषम परिस्थितियों को छोड़कर सामान्य अवकाश के लिए 24 घंटे पहले आवेदन करना होगा। दरअसल ऑनलाइन ड्यूटी प्रक्रिया प्रारंभ होने पर एप के माध्यम से 24 घंटा पहले ही शासनस्तर पर ही रूट मैप तैयार किया जाएगा। ऐसे में नई प्रक्रिया का पालन करते हुए चालक व परिचालक को 24 घंटा पहले अवकाश के लिए ऑनलाइन जानकारी देनी होगी।

तैयार हो रहा ब्योरा
चालक व परिचालकों का पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है। जुलाई माह में शासन को पूरी रिपोर्ट उपलब्ध करा दी जाएगी। जिसके बाद ऑनलाइन ड्यूटी लगने लगेगी। – सीवी राम, एआरएम

Related Articles

Back to top button