आज कानपुर में रोड शो करेंगे पीएम

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को रोड शो करेंगे। गुमटी गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद वह गुमटी नंबर पांच बाजार के रास्ते कालपी रोड तक जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी भी रहेंगे। एक किलोमीटर क्षेत्र में होने वाला यह रोड शो कानपुर, अकबरपुर, इटावा, कन्नौज और फर्रुखाबाद सीटों को सीधे प्रभावित करेगा।

इन सभी में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कानपुर-बुंदेलखंड में यह प्रधानमंत्री का पहला रोड शो है। बढ़ते तापमान को देख इस बार जनसभा की जगह उनके रोड शो की मांग की गई थी। वह शाम को साढ़े पांच बजे चकेरी स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर उतरेंगे। 5:50 बजे वह गुमटी स्थित गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ पहुंचेंगे और यहीं से 6.00 बजे रोड शो की शुरुआत होगी।

कालपी रोड स्थित खोया मंडी तिराहे पर शाम 7:00 बजे रोड शो समाप्त होगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट जाएंगे और वहां से दिल्ली लौट जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री से पहले ही शाम 4:25 बजे गुमटी गुरुद्वारा पहुंच जाएंगे। पीएम के आगमन के दौरान कानपुर और अकबरपुर संसदीय क्षेत्र के 10 विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा नेताओं को भीड़ संभालने व अन्य व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चकेरी एयरफोर्स स्टेशन से कालपी रोड तक प्रधानमंत्री शहरी क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेंगे। रास्ते में ऐसी व्यवस्था की गई है कि लोग उनका अभिवादन कर सकें। सभी विधायकों या विधानसभा क्षेत्र का चुनाव लड़ने वालों को पूरे 17 किमी में सड़क के किनारे लोगों को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह व्यवस्था पीएम के आने और जाने दोनों समय रहेगी।

बदला रहेगा यातायात
प्रधानमंत्री के आगमन के समय शहर में कई जगह यातायात बदला रहेगा। पीएम के आने से दो घंटे पहले जीटी रोड पर आवागमन रोक दिया जाएगा।

कल इटावा में करेंगे जनसभा
अगले दिन यानी रविवार दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री इटावा में जनसभा करेंगे। इसके बाद वह अयोध्या जाएंगे। वहां वह मेगा रोड शो करेंगे।

Related Articles

Back to top button