आरएम व एसएम ने देखा हमीरपुर डिपो, कर्मियों को ड्रेस में रहने के दिए निर्देश

हमीरपुर : रविवार को रोडवेज विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल डिपो के सेवा प्रबंधक बीके मौर्या के साथ हमीरपुर डिपो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बसों की स्थिति देखी और चालकों और परिचालकों को ड्रेस में रहने के निर्देश दिए।
रविवार की दोपहर क्षेत्रीय प्रबंधक व सेवा प्रबंधक ने मुख्यालय के डिपो परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सबसे पहले अयोध्या जाने वाली आठ बसों को चेक किया। इन बसों की लाइट, हार्न, टायर आदि चेक किए। इसके अलावा बसों में बजने वाली रामधुन भी बजवाकर चेक की। अयोध्या जाने वाली बसों में सुंदरकांड, रामस्तुति आदि बजाई जाएगी। इस दौरान आरएम ने कोहरे में चलने समेत डीजल बचत की काउसलिंग की। इस दौरान उन्होंने चालकों को निर्देशित किया कि वह बसों में 25 से कम सवारियां लेकर न चलें। उससे अधिक सवारियां लेकर ही चलें। खाली बसें सड़क पर न दौड़ाई जाएं। उन्होंने कोहरे में धीमी गति से बसे संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिपो परिसर की सफाई व्यवस्था देखकर प्रशन्नता जताई। इस दौरान उन्होंने एआरएम कक्ष, कार्यालय, फोरमैन कक्ष, कार्यशाला समेत अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने चालक व परिचालकों को वर्दी पहनकर ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए। ताकि दूर से पहचान हो सके। इस मौके पर स्टेशन मास्टर सुशील सचान समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Back to top button