रंजिश में दबंगों ने एक ही परिवार के छह लोगों को धार-दार हथियार से किया घायल

पांच नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ

रहीमाबाद थाना क्षेत्र में घात लगाए बैठे दबंगों ने खेत की फसल देखने गए किसान के ऊपर लाठी डंडों व धार-दार हथियारों से हमला कर दिया। किसान को बचाने आए परिजनों को भी बुरी तरह से मारा पीटा जिसमे छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पीड़ित ने पांच नामजद सहित पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

क्षेत्र के गहदो मजरे कल्यानपुर गांव के किसान परशुराम ने बताया की उनके घर के सामने ही उनका खेत है। गुरुवार रात करीब आठ बजे वह अपने गेंहू की फसल को आवारा मवेशियों से बचाने के लिए देखने गए थे। आरोप है कि उसी दौरान पड़ोसी शिवपाल, शत्रुधन, रामस्वरूप, अंकित, नेकपाल सहित पांच अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर लाठी डंडों व धार- दार हथियारो से हमला बोल दिया। परशुराम ने आवाज लगाई तो उसे सुनकर उनके घर के सुरेंद्र, जितेंद्र, अरुण व जितेंद्र की पत्नी प्रियंका सुरेंद्र की पत्नी सुखदेई बचाने पहुंची तो दबंगों ने उन्हें भी बुरी तरह से मारा-पीटा। ग्रामीणों ने बताया कि परशुराम और शिवपाल का काफी लंबे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है उसी की रंजिश में यह मारपीट हुई है। इस मारपीट में सुरेंद्र, जितेंद्र, अरुण, परशुराम, सुखदेव, प्रियंका, घायल हुई है।

वही जितेंद्र और अरुण का मारपीट में सर फट गया है। मारपीट की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को माल सीएससी इलाज के लिए भेजा जहां से डॉक्टरो ने सुरेंद्र, जितेंद्र अरुण और दोनों महिलाओं को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है। वही जितेंद्र, अरुण की हालत नाजुक बताई जा रही है। पीड़ित परशुराम ने शुक्रवार को रहीमाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र देकर शिवपाल शत्रुधन, रामस्वरूप, अंकित, नेकपाल सहित पांच अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button