दबंगों ने युवक को पीटा, पुलिस ने खदेड़ा, एसपी से न्याय की गुहार

जैदपुर, बाराबंकी। थाना जैदपुर अन्तर्गत बीती बुधवार की दोपहर को दबंगों ने कूड़ा फेकने के विवाद पर एक युवक व उसके परिजनों को लाठी डंडों से हमला बोलकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घायल अवस्था मे पीड़ित जब थाना जैदपुर पहुंचा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय पीड़ित को बैरंग लौटा दिया। इतना ही नही पुलिस ने एक दबंग की तहरीर पर उल्टा पीड़ित पर ही मुकदमा दर्ज करके अपना ही असली चेहरा सामने ला दिया। गुरूवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे जाकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार बीती बुधवार की दोपहर तीन बजे थाना जैदपुर के ग्राम गाबड़ी निवासी मोहम्मद मोहसिन पुत्र मो. शफीक ने अपने पड़ोसी को घर के बाहर कूड़ा फेकने से मना किया जिसपर बात काफी बढ़ गई और उसके बाद उसके दबंग पड़ोसी ने अपने घर के सदस्यों के साथ मिलकर लाठियों से मोहसिन पर हमला बोल दिया।

मोहसिन की चीख पुकार सुनकर उसको बचाने के लिए उसकी माँ और उसके पिता दौड़े तो दबंगों ने उनको भी हमला कर घायल कर दिया। जमकर पिटाई करने के बाद दबंगों ने मोहसिन को यह धमकी दी कि अगर दोबारा तुमने मेरे किसी काम मे टोका टाकी की तो अंजाम इससे भी ज्यादा भयानक होगा। घायल अवस्था मे मोहसिन देर शाम मुकदमा दर्ज करवाने के लिए थाना जैदपुर पहुंचा जहां पर पुलिस ने उसकी तहरीर तक नही ली जबकि मोहसिन से पहले ही दबंग थाने मे जा करके पुलिस से सांठ गांठ कर उल्टा मोहसिन पर ही मुकदमा दर्ज करवा दिया था देर रात तक थाने मे रहने के बावजूद भी जब पुलिस ने कोई सुनवाई नही की तो पीड़ित गुरूवार दोपहर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय आया लेकिन वहीं पर पहले से मौजूद थाना जैदपुर के हल्का इंचार्ज ने मोहसिन को समझा बुझा कर यह कहा कि चलो थाने चलो उन लोगों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी एसपी साहब से कोई शिकायत न करो। हल्का इंचार्ज के कहने पर मोहसिन पुनः थाना जैदपुर आया लेकिन देर रात तक पुलिस ने मोहसिन का मुकदमा नही दर्ज किया था पीडित का आरोप है कि जैदपुर पुलिस दबंगों से मिली हुई है इसलिए मेरी सुनवाई नही हो रही है वहीं दूसरी तरफ जैदपुर पुलिस का कहना था कि दो पक्षों मे मारपीट हुई थी एक की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जांच के बाद दूसरे पक्ष का भी मुकदमा दर्ज करके कार्यवाई की जायेगी। कुल मिलाकर जैदपुर पुलिस के एक पक्षीय कार्यवाई से मोहसिन और उसका परिवार काफी आहत है पीड़ित ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई हैै।

Related Articles

Back to top button