नई दिल्ली। भारतीय टीम को सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीका के हाथों 5 विकेट से हार मिली। इस मैच में रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी को इंप्रेस किया। रिंकू ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जमाया। महज 39 गेंदों का सामना करते हुए रिंकू ने 68 रन की पारी खेली।
उन्होंने इस तूफानी पारी खेलने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपनी इस पारी का क्रेडिट दिया। बीसीसीआई ने अपन एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रिंकू सिंह दूसरे टी20 में शीशा तोड़ने को लेकर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं।
Rinku Singh ने मीडिया बॉक्स का शीशा तोड़ने के बाद कहा ‘Sorry’
दरअसल, भारत बनाम साउथ अफ्रीका के दूसरे टी20 के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें रिंकू सिंह मैच के दौरान किस तरह से कप्तान सूर्या ने उनकी मदद की और शीशा तोड़ने वाले छक्के को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रिंकू ने कहा कि उन्हें विकेट को समझने में थोड़ा समय लग रहा था, लेकिन एक बार उस पर सेट होने के बाद उन्होंने कई शॉट्स लगाए। रिंकू ने कहा कि सूर्या ने उन्हें सपोर्ट किया और कहा कि पैनिक मत कर और अपवा नैचुरल गेम खेल। उनकी बातों का मुझे फायदा मिला।
इस के साथ ही रिंकू ने शीशा तोड़ने वाले सिक्स के बारे में कहा कि मुझे तो ये पता भी नहीं चला कि ऐसा हुआ। मैं इसके लिए सॉरी बोलता हूं।
बता दें कि दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम के 19वें ओवर में एडन मार्करम की गेंद पर रिंकू ने ऐसा सिक्स जमाया, जो सीधा मीडिया बॉक्स के शीशे पर जाकर लगा। रिंकू के करारे शॉट से मीडिया बॉक्स का शीशा चकनाचूर हो गया, जिसका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।