बलिया। विधानसभा लखनऊ में सिकंदरपुर के विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने विकास में ठप पड़ी योजनाओं को लेकर विधानसभा में सत्ता पक्ष पर जमकर हमला बोला। बताया कि हमारे सिकन्दरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति पिछले विधानसभा कार्यकाल से ठप पड़ी हुई है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के सामने गोंड़ और खरवार जाति का जाति प्रमाण पत्र न बनने का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि सिकंदरपुर तहसील, बांसडीह, बैरिया, बलिया सदर तथा बेल्थरारोड तहसीलों में जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहे हैं। जिससे गोंड़ और खरवार जाति के लड़के तत्काल में निकली हुई पुलिस भर्ती में अपना आवेदन नहीं कर पाए। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में डॉक्टरों की कमी का मामला भी उठाया। बताया कि विधानसभा में सिकंदरपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जिसमें रोज दूर दराज से गरीब, किसान और मजदूर इलाज करवाने के लिए आते हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते समुचित इलाज नही मिल पा रहा है। एक साथ तीन डॉक्टरों का तबादला हो जाने से लोग इलाज से वंचित हो रहे हैं। समस्याओं का जिक्र करते हुए घाघरा नदी में कटान का मामला भी उठाया। वहीं नदी के किनारे बसे गांवों में होने वाले कटान का मामला भी उठाया। वहीं, बंद पड़े दरौली- खरीद पुल को तत्काल बनवाने की भी आवाज उठाएगी।