रसड़ा। क्षेत्र के राघोपुर गांव में रविवार को अचानक जमीन धंस जाने से ग्रामीण भयभीत हो उठे। सूचना पर रसड़ा एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच-परख की तथा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।
बता दे कि करीब 11 बजे राघोपुर गांव के मुरली राजभर के घर के समीप लगभग पांच-छह: फीट चौड़ी भूमी धीरे-धीरे नीचे जाने लगी और देखते ही देखते करीब 15 फीट जमीन धंस गई। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गया। जिससे लोग काफी भयभीत हो उठे। पुलिस द्वारा रस्सी से उक्त स्थल की बैरेकेटिंग कर दी गई। ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके। जमीन धंसने के कुछ घंटे बाद स्थिति में कोई विशेष परिवर्तन न होने की दशा में प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी व ट्राली लगाकर उक्त धंसे जमीन को भरने का कार्य किया गया। इस संबंध में एसडीएम आलोक प्रताप सिंह ने बताया कि इस घटना में जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई है। खनन विभाग के जांच के बाद ही जमीन धसने का कारण मालूम हो सकेगा।