मतदाता सूची के कार्य में ढिलाई बर्दाश्त नहीं अभिनव कन्नौजिया
अमेठी। ब्लाक सभागार शाहगढ़ में उपजिलाधिकारी अभिनव कन्नौजिया ने मतदाता सूची में प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की, जिसमें विकास खंड के सभी बी एल ओ से उनकी बूथ के मतदाता सूची की प्रगति की गहन समीक्षा की गई |बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा फार्म छः, फार्म सात और फार्म आठ की जानकारी ली गई| इसके साथ ही सूची में मतदाताओं के नाम बढ़ाने घटाने और संशोधन करने के कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष रुप से निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्य को सभी बीएलओ प्राथमिकता के आधार पर करें| साथ ही नये नाम जुडवाने आये लोगों को फार्म भरने में सहयोग दें जिससे शासन की मंशा के अनुसार निर्धारित अवधि तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले लोगों को मतदान की पुनीत राष्ट्रीय धारा से जोडा जा सके|
इसमें किसी भी कर्मी की कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। और मतदाता सूची का कार्य निर्धारित समय के अन्तर्गत हरहाल में पूर्ण किया जाना हैं। बैठक में ए डी ओ पंचायत रामदीन, रावजस्व कर्मी कुलदीप यादव, मनीष सरोज, वीरेन्द्र सरोज, संतोष सरोज आदि कर्मी मौजूद रहे।