जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में डीआरडीए की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई

जौनपुर| बैठक में जिलाधिकारी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना एवं विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि योजना के अंतर्गत मा0 सांसदों एवं मा0 विधायको के प्रस्तावों तथा विभिन्न योजनाओं की पेंडेंसी, हाई मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट के विद्युत संयोजन, टेंडर, कार्यों की प्रगति को अपलोड करने, रेलवे स्टेशन के परिसर में बेंच लगाए जाने, सिडको के पेंडिंग कार्यों ,आरओ  वाटर कूलर लगाए जाने, विद्यालय कायाकल्प, शूटिंग रेंज में शौचालय निर्माण, हेल्थ एटीएम, सामुदायिक शौचालय निर्माण,पंचायत भवन, सोलर लाइट लगाए जाने, विद्युत व पेयजल की व्यवस्था सहित विभिन्न प्रस्तावों की प्रगति की जानकारी संबंधित अधिकारियों से लेते हुए  सभी पुराने कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने, यात्री शेड, आरओ वाटर कूलर को क्रियाशील रखने, तेजी से समस्त लंबित कार्यों को पूर्ण कराने तथा  गुणवत्तापूर्ण ‌कार्य के साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, विद्युत विभाग व जल निगम के एक्सईएन, जेई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button