वीडियोग्राफी के बीच 4 साल बाद खुला रिटायर्ड बाबू का कमरा

पालिका के विकास कार्यों की खंगाली जा रही पत्रावलियां

शुक्लागंज| 1986 से 2019 तक कराए गए विकास कार्यों का रिकॉर्ड रखे हुए गंगाघाट नगर पालिका कार्यालय में एक रिटायर्ड बाबू का कमरा 4 साल बाद वीडियोग्राफ़ी के साथ खोला गया। कमरा बंद होने के कारण कई रिकॉर्ड की जांच पड़ताल अधूरी पड़ी थी। गुरुवार को मुकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर कमरा खोला गया वीडियो ग्राफी के बीच रिकॉर्ड पत्रावलियों की जांच पालिका की चार सदस्य टीम कर रही है। वर्ष 2019 में पालिका के वरिष्ठ बाबू ईश्वर चंद्र मिश्रा रिटायर हो गए थे जिसके बाद से रिकॉर्ड रूम कमरे में ताला लगा रहा। ईओ ने बताया कि रिटायर्ड बाबू ने अपना पटल हैंडोवर नहीं किया जिसकी वजह से कमरे में ताला लगा रहा। यही के बाबू लालता सैनी को कार्यभार हैंडोवर करने के बाद कमरे का ताला खोला गया वहां रखी पत्रावलियों की गहनता से जांच कराई जा रही है। यह देखा जा रहा है कि पत्रावलियों का प्रत्येक वर्ष ऑडिट हुआ कि नहीं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि विकास कार्य फाइनल में जो भी निर्माण कार्य लिखित में है वह कराए गए हैं या नहीं इसके लिए पालिका की चार सदस्य टीम प्रेम गुप्ता मनोज गौतम, राकेश सैनी, पंकज कुमार को लगाया गया है पारदर्शिता के चलते वीडियोग्राफी कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button