अभाविप की मुसाफिरखाना नगर की पुनर्गठन की बैठक हुई आयोजित

अभाविप नगर मुसाफिरखाना के अध्यक्ष नवीन पांडेय एवं नगर मंत्री बने शक्ति सिंह

मुसाफिरखाना अमेठी। मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सभागार में अखिल भरतोय विद्यार्थी परिषद मुसाफिरखाना नगर एवं ए एच इंटरमीडिएट कॉलेज एवं राजकीय परास्नातक महाविद्यालय के सत्र 2023-24 की इकाई पुनर्गठन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।मंच पर मुख्य वक्ता रूप में अभाविप अवध प्रांत लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता पुस्तकालय प्रमुख विनय तिवारी तथा अभाविप काशी प्रांत के खेलो भारत आयाम के प्रांत सहसंयोजक शैलेंद्र यादव विशेष रूप से उपास्थित रहे।अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय पुस्तकालय प्रमुख विनय तिवारी ने कहा सबको शिक्षा, सबको काम, यही है हम सबका अरमान।विद्यार्थी परिषद ने हमेशा से लोगों के ज्ञान चरित्र और एकता को स्थापित करने का प्रयास किया है।

विद्यार्थियों में रचनात्मक गुणों का विकास हो विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ समाज वर्गीय अलग-अलग चुनौतियों को देखें क्योंकि विद्यार्थी लैब में भी काम करता है और लाइब्रेरी में भी जाता है अनुसंधान भी करता है और रेफरेंस भी ढूंढता है और समाज में रहकर उसकी चुनौतियों को देखते हुए उसके समाधानकर्ता के रूप में उभर कर सामने आता है।खेल आयाम प्रांत सहसंयोजक शैलेंद्र यादव ने कहा कि ने जम्मू कश्मीर में फैले हुए आतंकवाद की चर्चा में आतंकवाद चरम पर था किसी को मां भारती का तिरंगा हाथ में लेने की इजाजत उस समय अन्नाविप के कार्यकर्ताओं ने कहा जहां हुए बलिदान गुखर्जी वो कश्गीर हमारा है और जो है वो सारे क नारे के साथ कश्मीर हमारा सारा है।इस एक देशव्यापी जागरण एवं जनकल्याण कुशल वातावरण बनाने का नगर अध्यक्ष नवीन पांडे ने कहा किसी भी निर्माग या सर्जन के लिए शक्ति की आवश्यकता होती है अतः छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है यह ध्यान में रखकर 9 जुलाई 1949 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना की गई तथा प्रो. यशवंत राव केलकर इसके मुख्य कार्यवाहक बने ।

संचालन करते हुए प्रांत कार्यकारणी सदस्य प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि परिषद भारतोयता पर आधारित नवीन शिक्ष की बात भी उठाती रही आज जोर-शोर से हम सब देख रहे हैं कि भारतीय ज्ञान परंपरा को प्रश्रय देने वाली नवीन शिक्षा नीति पूरे भारत में लागू हो रही है। साधन में ही शक्ति है अर्थात विद्यार्थी तपस्या के साथ जितनी लग्न एवं में प्रयास करते हैं उतना ही उनकी सफलता सुनिश्चित हो जाती है। अभाविप मुसाफिरखाना नगर की सूची तहसील संयोजक शिवम तिवारी,नगर अध्यक्ष नवीन पांडेय,नगर उपाध्यक्ष शिवम,नगर मंत्री शक्ति सिंह,नगर सह मंत्री विनय यादव,नगर सह मंत्री युवराज सिंह,नगर सह मंत्री आदित्य कौशल,नगर SFD संयोजक हरेंद्र चौबे,राष्ट्रीय कला मंच नगर संयोजक शुभम मिश्रा,नगर सोशल मीडिया संयोजक देवांश तिवारी,ए एच इंटर कालेज मुसाफिरखाना ईकाई सूची अध्यक्ष सुरेंद्र प्रजापति,ईकाई मंत्री अंकित पाठक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सूची मुसाफिरखाना,ईकाई अध्यक्ष शुभम तिवारी ईकाई मंत्री अमन मौर्या,मृदुलयुराज सिंह सहित एबीवीपी के कार्यकर्ता अभाविप काशी प्रांत कार्यकारणी सदस्य महेंद्र यादव,तहसील संयोजक शिवम तिवारी,सूरज,शिखर,रंजीत रामजी आनंद व विपिन सागर आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button