25 फरवरी से 5 मार्च तक भाजपा चलाएगी लाभार्थी संपर्क अभियान।
जिला सतरीय कार्यशाला आयोजित।
बाराबंकी। गांव चलो अभियान के बाद भाजपा ने प्रत्येक लाभार्थियों से संपर्क साधने की तैयारी शुरू कर दी है।गुरुवार को भाजपा कार्यालय पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करके कार्यकर्ताओं को लाभार्थी संपर्क अभियान के करणीय बिंदु बताए गए।एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार के लाभार्थियों की भूमिका अहम है। मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या करोड़ो में हैं।प्रधानमंत्री मोदी की तीसरी बार ऐतिहासिक जीत में लाभार्थी संपर्क अभियान मील का पत्थर साबित होगी।उन्होंने बताया कि यह अभियान 25 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगा।कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को 20 से 40 लाभार्थियों से संपर्क करना होगा।जिसके लिए जिम्मेदारियां सौंपी गई।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य,सांसद उपेंद्र सिंह रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी,रचना श्रीवास्तव सहित सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।