आयुष्मान भव की जिम्मेदारी विभागाध्यक्ष पूरी संवेदनशीलता से निभायें : जिलाधिकारी

फतेहपुर । आयुष्मान भवः की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई।आयुष्मान भवः अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर), आयुष्मान आपके द्वार 3.0 (17 सितंबर), आयुष्मान मेला (17 सितंबर), आयुष्मान सभा (02 अक्टूबर), आयुष्मान ग्राम पंचायत एवं आयुष्मान अर्बन वार्ड का कार्यक्रम किया जाना है। कार्यक्रम का राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 13 सितम्बर को राष्ट्रपति भवन से राष्ट्रपति द्वारा भवन से वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भवः अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन पूरी संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित करे। आयुष्मान भवः अभियान का माइक्रोप्लान तैयार कर कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया जाय।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी तैनात कर दें और इसकी निगरानी स्वयं रखे, साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए। अयोजन में किए जाने वाले क्रियाकलापों को समय से पोर्टल पर अपलोड भी किया जाय। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर का आयोजन, अंगदान का संकल्प, आयुष्मान आपके द्वार के तहत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत बनाए गए लाभर्थियों के आयुष्मान कार्ड का वितरण के साथ ही आयुष्मान कार्ड से छूटे हुए लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाया जाय, आयुष्मान कार्ड का वितरण जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किया जाय।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (गोल्डेन कार्ड) से जुड़े अस्पतालों की सूची प्रत्येक सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत स्तर पर चस्पा की जाय।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक शनिवार को मेले का अयोजन किया जाय जिसमें प्रथम सप्ताह में गैर संचारी रोग, द्वितीय सप्ताह में टीबी, कुष्ठ और अन्य संचारी रोगों, तीसरे सप्ताह में मातृ एवं शिशु पोषण, चतुर्थ सप्ताह में स्थानीय आवश्यकता अनुसार जांच कर कार्यक्रम का क्रियान्वयन कराया जाय। प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मेले का आयोजन कराया जाय जिसमें मेडिकल कालेज के विशेषज्ञों को बुलाया जाय और क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाए प्रदान की जाय। कार्यक्रम का वृहद प्रचार प्रसार कराया जाय जिससे कि ज्यादा से ज्यादा नागरिक लाभान्वित हो सके।

उन्होंने कहा कि जनपद में डेंगू की कंफर्मटिव जांच के लिए दो लैब बिंदकी सीएचसी एवं जिला अस्पताल जिससे जनपद के मरीजों को गैर जनपद नहीं जाना पड़ेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, एसीएमओ डा. इस्तियाक, सीएमएस डा. रेखा रानी, डा. सुरेश, जिला मलेरिया अधिकारी सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button