नई दिल्ली। राजधानी में भीषण गर्मी के बीच जल संकट से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला किया है। इसके तहत पूरी दिल्ली में पाइप लाइन के लीकेज से होने वाले पानी की बर्बादी को रोकने के लिए एडीएम और एसडीएम स्तर के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दिल्ली की राजस्व मंत्री आतिशी ने आदेश जारी कर मुख्य सचिव को इस पर अमल करने को कहा है। ये अधिकारी पानी की पाइप लाइनों की मॉनिटरिंग करेंगे और कहीं पर लीकेज मिलता है तो 12 घंटे के अंदर उसको दुरुस्त कराएंगे। इसके अलावा, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारियों की एक टीम भी तैनात की जाएगी, जो पानी के टैंकरों की व्यवस्था और इससे संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए ‘क्विक रिस्पांस टीम’ के रूप में कार्य करेंगे। आतिशी का कहना है कि दिल्ली में कहीं पर भी पानी की लीकेज बर्दाश्त नहीं की जाएगी, एक बूंद पानी भी बर्बाद नहीं होने देंगे।
उल्लेखनीय है कि 30 मई को भीषण गर्मी की स्थिति और पानी की बढ़ती मांग के मुद्दे पर दिल्ली सरकार द्वारा एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि पांच जून से प्रत्येक जोन में एडीएम व एसडीएम स्तर के अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। साथ ही तहसीलदार और अन्य अधिकारियों की एक टीम भी तैनात की जाएगी, जो पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए ‘क्विक रिस्पांस टीम’ के रूप में कार्य करेंगे।
आतिशी ने निर्देश दिए कि हर क्विक रिस्पॉन्स टीम द्वारा इस संबंध में किए गए सभी निरीक्षणों की एक दैनिक रिपोर्ट शाम 5ः00 बजे तक उनके ऑफिस में जमा करवाई जाए।