राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत स्थापित पौधशाला का निरिक्षण

पीलीभीत। डॉ. वीरेंद्र सिंह निदेशक गन्ना विकास निदेशालय भारत सरकार कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने जनपद पीलीभीत में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन एनएफएसएम के तहत स्थापित पौधशाला का निरिक्षण किया है।योजनाओं की समीक्षा बैठक एवं स्थलीय सत्यापन के लिए भ्रमण किया। स्थलीय सत्यापन के दौरान सर्व-प्रथम गन्ना विकास परिषद पूरनपुर के ग्राम कपूरपुर के कृषक गौरी शकंर शर्मा द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंर्तगत अधिष्ठापित 0.413 हे. क्षेत्रफल-आधार पौधशाला (गन्ना किस्म को. लख. 14201) का सत्यापन किया गया। ग्राम डंडिया-खुर्द के किसान मनवीर सिंह पुत्र अजीत सिंह द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत स्थापित प्रदर्शन प्लॉट 1.0 हे., ट्रेंच विधि सहफसली गन्ना को.0118+मसूर का निरीक्षण किया गया।

इसके पश्चात गन्ना विकास परिषद पीलीभीत, ग्राम बिन्नौर के किसान सतविंदर सिंह पुत्र लखवीर सिंह द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत स्थापित सहफसली गन्ना किस्म को.शा.13235 +मसूर प्रदर्शन प्लॉट का निरीक्षण किया गया। कृषक सतवीर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा शरद्काल मे गन्ने के साथ मसूर की बुवाई की गयी थी। मसूर का 16.25 कुं उत्पादन हुआ था। गन्ने की बुवाई 5 फीट लाइन से लाइन की दूरी पर किया गया था।वर्तमान मे फसल की दशा बहुत अच्छी है। निदेशक ने गन्ना किसानो को गन्ने के साथ दलहनी एवं तिलहनी फसलो की खेती करने की सलाह दी।कार्यक्रम निरीक्षण के दौरान के बी शर्मा एम केन पीलीभीत,संजय श्रीवास्तव ,ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर,मनोज साहू , ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बरखेड़ा,धर्मेन्द्र दूबे, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बीसलपुर, विजय लक्ष्मी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मझोला, प्रदीप अग्निहोत्री,सचिव पीलीभीत, भारत प्रसाद-गन्ना विकास निरीक्षक पूरनपुर,गन्ना पर्यवेक्षक, प्रभु दयाल, मधुर पुरोहित, सुशील कुमार सहित लाभार्थी कृषक उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button