उत्तरकाशी टनल हादसे में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। देश-विदेश से आई मशीनों के जरिए अब बचाव दल 41 मजदूरों को निकालने के बहुत करीब पहुंच गया है।
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी सुरंग हादसे में फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव है। उम्मीद की जा रही है गुरूवार को सभी मजदूर सही-सलामत बाहर आ जाएंगे। इस रेस्कयू ऑपरेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की नजर है।
टनल के अंदर पहुंचे सीएम धामी, वीके सिंह भी मौजूद
उत्तरकाशी। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑगर मशीन के जरिए 45 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई है। बचाव अपने अंतिम चरण में है। कुछ बाधाएं हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि श्रमिकों को जल्द से जल्द बचा लिया जाएगा। उत्तरकाशी। पुष्कर सिंह धामी भी सीधे सुरंग के अंदर पहुंचे हैं जहां वह रेस्क्यू कार्यकाल निरीक्षण करेंगे। जनरल वीके सिंह से सुरंग में कार्य स्थल पर ही मौजूद है।
सिल्कयारा पहुंचे वीके सिंह
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे श्रमिकों का रेस्क्यू कार्य चल रहा है। जनरल वीके के सिंह खोज बचाओ अभियान के कार्य स्थल पर पहुंच गए हैं तथा सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा ले रहे हैं।
परिवार वालों को है आज रेस्क्यू की उम्मीद
उत्तरकाशी। टनल में फंसे हुए श्रमिक के परिवार के सदस्य चंचल सिंह बिष्ट ने कहा कि मेरा चचेरा भाई अंदर है। ऐसा लग रहा है कि वह आज बाहर आ जाएगा। मेरी उससे बातचीत हुई, उसने मुझे घर जाने के लिए कहा और कहा कि वह ठीक है।
विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा जल्द ही होगा रेस्क्यू
उत्तरकाशी। अंतरर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं। हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं। मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है।
मुख्य वैज्ञानिक और सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी पहुंचे सिल्कयारा
उत्तरकाशी। रूड़की के मुख्य वैज्ञानिक और सुरंग विशेषज्ञ आरडी द्विवेदी सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। यहां टनल में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। आरडी द्विवेदी ने कहा कि सीआईएमएफआर रूड़की से कुल तीन लोग यहां आए हैं। हम सुरंग बनाने के विशेषज्ञ हैं और हम यहां चल रहे बचाव अभियान का अपडेट लेंगे।
सिल्कयारा में घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार
उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे। ये उम्मीद लगाई जा रही है कि आज ये रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो जाएगा और 41 मजदूर सही सलामत बाहर निकाल लिए जाएंगे।
मशीन और टेक्नीशियन पहुंचे सिलक्यारा
उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में फंसे से श्रमिकों को 12 दिन हो गए हैं। श्रमिकों को निकालना का रेस्क्यू अभियान आज फिर से तेजी पकड़ सकता है। हेलीकॉप्टर से जो दो मशीन और टेक्नीशियन सिलक्यारा पहुंचाई गई है उन्हें 108 सेवा वाहन के जरिए सुरंग के अंदर पहुंचाया गया।
मजदूरों की सलामती के लिए पूजा
उत्तरकाशी। सुरंग के मुख्य द्वार पर बने मंदिर में प्रार्थना की जा रही है। यह मंदिर हादसे वाली सुरंग के मुख्यद्वार पर बनाया गया है। बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन अपने आखिरी पड़ाव पर है और 41 मजदूर जल्द बाहर आ सकते हैं।
सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे चिकित्सा उपकरण
उत्तरकाशी। सिल्कयारा सुरंग हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। चिकित्सा उपकरण सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं।