उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरु हो गया है. गुरुवार सुबह कुछ देर के लिए ऑपरेशन प्रभावित रहा.इस बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी सिल्क्यारा पहुंचे. यहां सीएम ने पत्रकारों से बात की. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भी जानकारी ली.प्रधानमंत्री रोज अपडेट लेते है. उन्होंने कहा कि आपादा के समय में सारी एजेंसियां अच्छे से काम कर रही हैं. रेस्क्यू अब अंतिम चरण में है. मजदूर जल्द से जल्द बाहर आयेंगें. सारी तैयारी पूरी है.
पीएम से हुई बात के संदर्भ में सीएम धामी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन कर सिलक्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फँसे श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.
सीएम ने लिखा- इस अवसर पर प्रधानमंत्री को केंद्रीय एजेंसियों, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों एवं प्रदेश प्रशासन के परस्पर समन्वय से युद्ध स्तर पर संचालित राहत एवं बचाव कार्यों में हो रही प्रगति से अवगत कराया.
उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री को मौक़े पर श्रमिकों के उपचार व देखभाल हेतु चिकित्सकों की टीम, एम्बुलेंस, हेली सेवा एवं अस्थायी हॉस्पिटल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में AIIMS ऋषिकेश में चिकित्सकों को तैयार रहने के निर्देश दिये जाने की जानकारी भी दी.
सीएम ने लिखा- प्रधानमंत्री को श्रमिक बंधुओं एवं उनके परिजनों से हो रही निरंतर बातचीत व उनकी कुशलता से अवगत कराया एवं स्वयं के भी उत्तरकाशी में रहकर बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने की भी जानकारी दी.
वहीं उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अहम जानकारी है. उन्होंने कहा कि बचाव अभियान में कुछ चुनौतियां हैं. हमारी प्राथमिकता है कि मजदूरों को सुरक्षित निकाला जाए.
DM अभिषेक रूहेला ने बताया, “अभी जो बचाव कार्य चल रहा है उसमें कुछ चुनौतियां आ रही हैं. उससे निजात पाने के लिए कुछ विशेषज्ञों को बुलाया गया है. उनके सलाह के आधार पर बचाव कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है. काम करने वाले लोगों की सुरक्षा भी आवश्यक है.
सभी मशीनें काम कर रही हैं- DM
उत्तरकाशी सुरंग बचाव अभियान पर DM अभिषेक रूहेला ने बताया, “सभी मशीनें काम कर रही हैं… हम अधिकांश दूरी पूरी कर चुके हैं, थोड़ा काम बचा है. अभी किसी के लिए ये बताना
संभव नहीं है कि कार्य पूर्ण होने में कितना समय लगेगा. कई बार नई समस्या आ जाती है. कार्य तेजी से चल रहा है. सभी के साथ सही से समन्वय बना कर कार्य हो रहा है. कार्य पर भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों लगातार नजर रख रहे हैं. भारत सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है.”
इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ, अर्नोल्ड डिक्स सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि अर्नोल्ड डिक्स ने बताया, “इस समय, ऐसा लगता है जैसे हम सामने के दरवाजे पर हैं और हम उस पर दस्तक दे रहे हैं. हम जानते हैं कि लोग दूसरी तरफ हैं. मैं देखने जा रहा हूं और देखूंगा कि क्या हो रहा है