मनाया गया हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस

तिलोई, अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत शेखनगांव में संचालित श्री राम दुलारे त्रिपाठी शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल में 75 वा गणतंत्र दिवस का पावन पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के पश्चात भारत माता व भारत माता के वीर सपूतों पर माला एवं पुष्प चढ़ा कर भारत माता की ज्ञात अज्ञात वीर सपूतों को नमन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया।सरस्वती का किरदार नूर अक्शा के द्वारा निभाया गया वही आरती करने का कार्य अल्फिया व उम्मेरुमान ने किया। वही स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा डांस, राष्ट्रीय गीत ,भाषण देखकर व सुन कर मौजूद लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मेराज अहमद व जिला पंचायत सदस्य सबूर अहमद कहा कि अनगिनत कुर्बानियों के बाद हमारे देश को 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश गुलामी व ब्रिटिश हुकूमत की परतंत्रता की बेडियो से मुक्त तो जरूर हो गया था लेकिन देश की शासन व्यवस्था को चलाने के लिए हमारे पास अपना संविधान नहीं था संविधान के बगैर देश को नहीं चलाया जा सकता ऐसे में तब एक संविधान सभा का गठन किया गया और संविधान बनाया गया इसके बाद मसौदा सीमित द्वारा संविधान तैयार किया गया जिसके अध्यक्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर थे डॉ भीमराव अंबेडकर की सबसे अहम भूमिका रही संविधान बनाने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा गहन विचार विमर्श मंथन कई बैठक के बाद बनाए गए इस संविधान को देश में 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया और भारत को लोकतांत्रिक संप्रभु और गणतंत्र देश के रूप में घोषित किया गया उन्होंने कहा कि आज ही के दिन प्रत्येक भारतीय को समानता स्वतंत्रता और शिक्षा का अधिकार मिला था इसीलिए हर वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है स्कूल की प्रधानाचार्या माया देवी ने कहा कि गणतंत्र दिवस लोकतंत्र का महापर्व है संरक्षक कमला कांत त्रिपाठी व अध्यापक एवं अध्यापिकाये मोजीम खान, सरिता, दीपिका,सन्ध्या दीक्षित सहित शिव प्रसाद यादव, सुकई, हौसिला प्रसाद, मंसाराम, मीनाक्षी मिश्रा,मर्जीराम,गफ्फार सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं,अभिभावक एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बख्तावर खां फाउंडेशन के द्वारा निर्धनों को बांटा गया कम्बल

तिलोई, अमेठी- तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बख्तावर खां फाउंडेशन के द्वारा प्रधानप्रतिनिधि मेराज अहमद के सहयोग व संचालक मोजीम खान के प्रयास से क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक जरूरत मंद गरीबो परिवार को कम्बल वितरण का कार्य श्री राम दुलारे त्रिपाठी शिक्षा निकेतन जूनियर हाईस्कूल शेखनगाँव में किया गया।संचालक मोजीम खान ने बताया कि बिना किसी जाति धर्म देखे शेखनगाँव के ही जरूरत मंदो को ही नही बल्कि आस पास पड़ोस के ग्रामीणों जरूरत मंद लोगो को कम्बल वितरण किया गया। हमारा प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इस फाउंडेशन के द्वारा मदद किया जा सके।कम्बल पाकर सभी लोगो का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।सभी ने दुवाओ व आशीर्वाद से नवाजा।

Related Articles

Back to top button