बलिया। जनपद में गणतंत्र दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही हैं। इस बार भी पुलिस विभाग की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाइन मैदान में किया जाएगा। गणतंत्र पर्व को चार चांद लगाने के लिए पुलिस के जवान पुलिस परेड ग्राउंड को सजाने में रात दिन लगे हुए। इस दौरान कोई अल्पना बना रहा था कोई विभिन्न प्रकार के झंडे गाड़ रहा था। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु तथा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रविंद्र कुमार होंगे। गणतंत्र दिवस पर हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कुछ न कुछ विशेष
आयोजन किए जाते हैं। इसके जरिए संदेश भी देने की कोशिश की जाती है। गणतंत्र दिवस को भव्य तरीके से मनाने के लिए एक ओर जहां जिला प्रशासन की ओर से अलग-अलग कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर स्कूलों व कालेजों में तैयारियां चल रही हैं। जिला प्रशासन की ओर से सुबह सात बजे से लेकर देर शाम तक कार्यक्रम के लिए रूपरेखा तैयार की गई है और इसके लिए अलग-अलग ड्यूटी लगाई गई है।