एंबुलेंस कर्मियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बदायूं। संचालित 108 एवं 102 एंबुलेंस के समस्त पदाधिकारियों एवं समस्त ईएमटी पायलट द्वारा जिला महिला चिकित्सालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस पर्व मनाया गया।
इसी के साथ समस्त एम्बुलेंस कर्मचारियों ने निस्वार्थ भाव से आम जनमानस की सेवा करने का संकल्प भी लिया
एम्बुलेंस संचालक संस्था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्वेस के प्रोग्राम मैनेजर राजन कुमार ने यह बताया कि जनपद के 108 एवं 102 एम्बुलेंस के स्टाफ हमेशा अपने अच्छे कार्य का परिचय दे रहे है, चाहे वो कोरोना महामारी का समय हो या कावड़ में लाखो लोगो की भीड़ हो हमेशा 108 एवं 102 एंबुलेंस के स्टाफ लोगो की सेवा में लगे रहे है।
यह सेवा आम जनमानस के लिए बिल्कुल निःशुल्क है ।
102 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है

  1. गर्भवती महिला को घर से सरकारी अस्पताल लाने व वापस घर तक छोड़ने की सुविधा ।
    2.जन्म के बाद जच्चा बच्चा को वापस घर जाना हो।
  2. दो साल तक के शिशु को कोई परेशानी होने पर सरकारी अस्पताल ले जाने व वापस घर छोड़ने के लिए।
  3. गर्भवती महिला व दो साल तक के बीमार शिशु को अस्पताल से उच्च अस्पताल ले जाना हो
    108 एंबुलेंस आप किस समय बुला सकते है
  4. किसी भी तरह की दुर्घटना होने पर।
  5. तेज पेट दर्द होने पर।
  6. दिल का दौरा पड़ने पर।
  7. सांस लेने में दिक्कत होने पर।
  8. जानवरो के कटने पर।
  9. किसी तरह की मारपीट होने पर।
  10. कोई भी प्राकृतिक आपदा की स्थिति में।
    8.तेज बुखार होने पर।
  11. किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति मे कॉल करें।

Related Articles

Back to top button