जेल पर धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

बलिया। 75 वा गणतंत्र दिवस जिला कारागार पर धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जेलर राजेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण किया। बंदीरक्षको व कैदियों ने राष्ट्रगान गाया। इसके बाद जेलर राजेन्द्र सिंह ने उपस्थित समस्त कर्मियों को संविधान के प्रति श्रद्धा, निष्ठा और भारत की संप्रभुता व अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कहा कि आज के ही दिन हमारा संविधान लागू हुआ ताकि हर किसी का मूल अधिकार, शासन प्रणाली व न्याय व्यवस्था सुचारु रूप से चल सके और लोकतंत्र को मजबूती मिले। यह दिन अब तक की अर्जित उपलब्धियों पर गर्व करने का दिन है। संदेश दिया कि हमारी आपसी एकता ही मजबूती का सबसे बड़ा माध्यम है। अंत में सभी से आह्वान किया कि जो प्रतिज्ञा या संकल्प लिया है, उसका पालन अवश्य करेंगे। वहीं विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर डिप्टी जेलर श्रीमती रीना तिवारी, अमर सिंह, मुन्नालाल मौजूद रहे। इसके बाद अपर जिला जज, सचिव विधि प्राधिकरण सुरेंद्र प्रसाद व उनके साथ आए अधिवक्ताओं ने बंदियों को विधिक साक्षरता की जानकारी दी।

Related Articles

Back to top button