धरने पर बैठे सांसद राकेश राठौर, दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग की

सीतापुर। जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में स्थित बड़ी संगत के महंत बजरंगमुनि पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान उनके साथी को भी चोटें आईं है। महंत ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस ने विशेष समुदाय के युवकों को हिरासत में लिया है। इसके विरोध में सांसद राकेश राठौर धरने पर बैठ गए हैं। थाना क्षेत्र के उदासीन आश्रम कमाल सरांय बड़ी संगत के प्रबंधक महंत बजरंगमुनि ने बताया कि देर शाम अपनी माता जी को लखनऊ से देखकर वापस आ रहे थे। उनकी माता जी अस्पताल में भर्ती हैं। आरोप है कि असोरढ मार्ग से होते हुए वह भुइंऊ ताली तीर्थ बाग के निकट पहुंच रहे थे। इसी दौरान एक विवादित बाग में विशेष समुदाय के लोग आम तोड़ रहे थे। महंत ने मना किया तो वह नहीं माने। उन्होंने कस्बा चैकी पर फोन किया। मौके पर दो सिपाही पहुंचे आरोपी उनसे भी लड़ने लगे। महंत जैसे तैसे आश्रम के निकट पहुंचा तो पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने उनकी कार पर हमला कर दिया। महंत को बचाने पहुंचे उनके साथी पंकज को दबंगों ने बुरी तरह से पीट दिया। जिससे उसका हाथ टूट गया। आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे मोहल्लेवालों पर भी आरोपियों ने हमला किया। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए।महंत ने पुलिस को तहरीर दी है। महंत पर पहले भी कई हमले हो चुके हैं। एसओ नीरज सिंह ने बताया कि आम तोड़ने को लेकर दो पक्षो में विवाद हुआ था। हमले की जांच की जा रही है। वहीं ,सांसद को समझाया जा रहा है।

अभी तो धरने पर हूं न्याय न मिला तो करूगां भूखहड़ताल-राकेश राठौर

सीतापुर। सांसद राकेश राठौर ने पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि मै पुलिस को चार घण्टे की मौका देता हंू अगर इस दौरान पुलिस कोई कार्यवाही नही कर पाताी है तो हम नगर के अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर या गांधी की प्रतिमा के पास बैठकर भूखहड़ताल करूगा। परिणाम कुछ भी निकले किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय नही होने दूंगा। सांसद राकेश राठौर ने कहा कि पुलिस द्वारा दबाव में आकर एकतरफा कार्यवाही की जा रही है यह मुझे किसी भी कीमत पर स्वीकार नही है। उन्होने कहा कि भूमाफियाओं पर सख्त कार्यवाही नही की तो मै बड़ा आन्दोलन तक का सकता हूं

Related Articles

Back to top button