जमीन व मकान हटाकर मात्र 8 लाख आय मान्य की जाए -दिनेश प्रताप सिंह

कार्यकारणी का किया विस्तार

सीतापुर । श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने मुख्यमंत्री के संबोधन में जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन, बताते चले की राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री के संबोधन में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि, यशस्वी नेतृत्व में सरकार ने आरक्षित वर्ग की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए संविधान संशोधन कर आर्थिक आधार पर आरक्षण को सम्भव करने का कार्य किया । इसके लिए संपूर्ण ई डब्ल्यू एस वर्ग आपकी सरकार का आभारी है। लेकिन इस आरक्षण की नियमावली में अनेक विसंगतियां हैं ।जिनके कारण वास्तविक ई डब्ल्यू एस को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है,। आरक्षण में आय के साथ संपत्ति और मकान जैसी शर्तों भी डाली गई हैं, भारत सरकार द्वारा गठित कमेटी के अनुसार 5 एकड़ की जमीन से 2 लाख की आय भी नहीं होती है, वही 1000 फिट मकान से भी कोई आय नहीं होती है, 5 एकड़ का किसान अपने बेटे बेटियों को यू पी एस सी जैसी परीक्षा में आठ लाख वाले व्यक्ति के जैसा नहीं करवा सकता है, इसके लिए किस समुदायों के बच्चों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल पा रहा है।

आय की गणना केवल 8 लाख की वार्षिक आय को ही आधार रखा जाए, किसान के बच्चों के हित के लिए जमीन और मकान की शर्तों को हटाया जाए जैसा कि राजस्थान व गुजरात सरकार ने किया है ।इस आरक्षण में केंद्रीय सेवाओं के अधिकतम आयु सीमा और यू पी एस सी जैसी परीक्षाओं में अधिकतम प्रयास में भी अन्य वर्गों को मिले आरक्षण की छूट का प्रावधान किया जाए ,ताकि समान वर्ग ,अन्य वर्ग, के साथ स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा कर सके , ज्ञात होगी ई डब्ल्यू एस वर्ग को ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे शैक्षिक और आर्थिक रूप से पिछड़े होते हैं ,उन्हें कैरियर और पढ़ाई में देर जानकारी मिलती है। परिवार की आय की गणना में अन्य आरक्षण में क्रीमीलेयर की गणना में तर्ज पर केवल माता-पिता की ही आय को ही गणना का आधार माना जाए ।ई डब्ल्यू एस वर्ग को उम्र में 5 वर्ष की छूट वर्ष 2019 को आधार वर्ष मानकर की जाए, उपयुक्त मांगे राजस्थान व गुजरात सरकार ने राज्य स्तर पर लागू कर दिया है, यदि केंद्र स्तर पर हमारी मांगे नहीं माने जाने पर समस्त क्षत्रिय समाज, किसान समाज, आदि संगठन के साथ लोकसभा में भाजपा का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे ।साथ ही जिलाध्यक्ष ने यह भी अवगत कराया कि, विशाल सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष पिसावा के पद पर श्री राष्ट्रीय राजपूत कार्यकारिणी सेना में नियुक्त किया जाता है। जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी।। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजीत सिंह, नगराध्यक्ष मोनू सिंह ,विशाल सिंह,सनी सिंह, चेतन सिंह, अभिषेक सिंह, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button