दुआओं में याद रखना और जय श्रीराम बोल मजदूर ने की आत्महत्या

  • प्रधान समेत पांच पर दर्ज हुआ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
    हमीरपुर : बुधवार को एक मजदूर युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो व स्टेट्स लगाकर ग्राम प्रधान व उसके साथियों पर प्रताड़ित कर मारपीट करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
    मझगवां थाने के बरेल गांव निवासी शीतल तिवारी ने बताया कि उसके पिता रामअवतार तिवारी के पास करीब दस बीघा जमीन है। वह तीन भाई शीतल, सुनील, सुनीत हैं। छोटा भाई सुनीत राजकोट में एक कंपनी में मजदूरी करता था। तबीयत खराब होने पर वह नवरात्र में घर आ गया था। बताया कि गांव का प्रधान दिनेश प्रताप सिंह का दो साल पहले एक युवती के साथ अश्लील बातें करने का आडियो भाई ने प्रचलित कर दिया था। तभी से प्रधान उसके भाई सुनीत से रंजिश मानने लगा था। बताया कि 18 अप्रैल को गांव के हरदौल बाबा स्थान पर प्रधान के साथी धन्नी के बीच कहासुनी हुई थी। प्रधान सहित उसके साथियों द्वारा प्रताड़ित करने पर उसका भाई परेशान रहता था। बुधवार को खेत में बैठकर हाथ में लिए जहर की डिब्बी को दिखाते हुए वीडियो प्रचलित किया। इसमें उसका भाई रोते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार ग्राम प्रधान व उसके साथियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रचलित हो रहा है। पुत्र की मौत पर मां कौशल्या का रो रोकर बुरा हाल है। मझगवां थानाध्यक्ष नंदलाल प्रजापति ने बताया कि मृतक के भाई शीतल तिवारी के तहरीर पर प्रधान दिनेश प्रताप सिंह, राजकुमार पुत्र हरिराम, आयुष पुत्र हरिराम, धन्नी पुत्र राम सिंह, प्रशांत पुत्र चंद्रशेखर के विरुद्ध आत्महत्या को उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। बताया कि राजकुमार व धन्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button