बैंको में लम्वित न रहें ऋण पत्रावलियां : डीएम

बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जनपद स्तरीय बैंकर्स समिति/जिला सलाहकार समिति एवं विशेष जिला का समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि जिन बैंकों का सीडी रैश्यो कम है वह मानक अनुसार बढ़ोतरी करें।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना आदि योजनाओं की ऋण पत्रावलियां बैंकों में पेंडिंग होने पर डीएम ने निर्देश दिए कि पेंडिंग पत्रावली को मानक अनुसार स्वीकृत कर ऋणों का बैंकर्स वितरण कराएं। रिजेक्शन ऋण पत्रावलियों की समीक्षा की जाए। विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं की बैंकों में लोन स्वीकृत एवं वितरण की प्रगति बढ़ाएं। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि लोन स्वीकृत के लिए आए आवेदनों पर ध्यान दें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की अपनी अपनी योजनाओं के संबंध में लोगों को जागरूक करें और योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाए। सभी विभाग या सुनिश्चित करें कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देश दिए जनकल्याणकारी योजनाओं में लोगों को लाभ पाने में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मरम्मत का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाएः डीएम
बदायूँ। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

डीएम ने कार्यों की गति बहुत धीमी होने पर निर्देश दिए कि अवर जलाशय एवं पम्प निर्माण कार्यों की प्रगति उपलब्ध कराएं। उन्होने निर्देश दिए कि हर घर जल प्रमाणीकरण की प्रगति बढ़ाई जाए। जल जीवन मिशन कार्य में टूटी सड़कों की मरम्मत कार्यों प्राथमिकता पर होना चाहिए। गांव में लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की सभी कार्यों में तेजी लाई जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि समितियां कराए गए कार्यों का नियमित सत्यापन करती रहें। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता नरेन्द्र वर्मा सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button