जल्द ही रिलीज की जाएगी इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की

नई दिल्ली। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अब आंसर-की के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। संभावना है कि एनटीए जल्द ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की आंसर-की रिलीज करेगा। हालांकि, अभी एजेंसी की ओर से प्रोविजनल आंसर-की रिलीज होने के संबंध में किसी डेट का एलान तो नहीं किया गया है लेकिन आगामी कुछ दिनों में इसके जारी होने की पूरी उम्मीद है। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड की जा सकेगी।

यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट ऐसे होगा तैयार
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले इस दिशा में प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाती है। इसके बाद कैंडिडेट्स को इसके लिए ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का मौका दिया जाता है। इसके लिए उम्मीदवारों को लगभग तीन से चार दिनों का मौका मिलता है। इन दिनों में अभ्यर्थियों को अपने उत्तरों का मिलाने के बाद अगर किसी क्वैश्चन पर कोई ऑब्जेक्शन होता है तो वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को एनटीए की ओर से तय किए गए शुल्क को जमा करना होगा। इसके बाद, बाद एक्सपर्ट पैनल से आंसर-की जांच की जाती है। यह जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे तैयार किए जाते हैं। इसके बाद ही परिणाम घोषित होते हैं।

आंसर-की डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, होमपेज पर यूजीसी नेट उत्तर कुंजी 2023 चैलेंज लिंक पर क्लिक करेंलॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर खुल जाएगी। इसके बाद, उत्तरों की जांच करें और जिस उत्तर पर आप आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। सही उत्तर दें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब एक बार हो जाने के बाद, सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।

Related Articles

Back to top button