एम्स आइएनआइ सीईटी जनवरी 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली ने इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) के जनवरी 2024 सेशन में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। संस्थान द्वारा 27 सितंबर को जारी नोटिस के अनुसार उम्मीदवार अब एम्स आइएनआइ सीईटी के लिए 14 अक्टूबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। बता दें इससे पहले आवेदन प्रक्रिया आज यानी 5 अक्टूबर को समाप्त होनी थी।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एम्स दिल्ली ने आइएनआइ सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद सबमिट किए गए अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की आखिरी तारीख नहीं बढ़ाई है। ऐसे में उम्मीदवारों को नई आखिरी तारीख तक ही अपने फॉर्म में जरूरी संशोधन या सुधार (यदि आवश्यक हो) तो कर लेना होगा।
एम्स दिल्ली के साथ-साथ देश भर के अन्य एम्स तथा जिपमेर पुदुचेरी, निमहंस बेंगलूरू, पीजीआइएमईआर चंडीगढ़ और एससीटीआइएमएसटी त्रिवेंद्रम में संचालित होने वाले एमडी, एमएस, एमसीएच (6 वर्षीय), डीएम (6 वर्षीय) और एमडीएस कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट जनवरी 2024 के लिए अधिसूचना 12 सितंबर को जारी की गई थी। हालांकि, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू की गई थी और आखिरी तारीख 5 अक्टूबर निर्धारित थी, जिसे 10 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है।
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने आइएनआइ सीईटी जनवरी 2024 के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, वे एम्स के परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.ac.in पर जाकर पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।