जहानाबाद में इंजीनियर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक-मोबाइल लूटकर फरार

जहानाबाद। जहानाबाद में बेखौफ अपराधियों ने शनिवार शाम एक इंजीनियर को ताबड़तोड़ तीन गोलियां दागकर उनसे बाइक व मोबाइल लूट लिया।

उनकी पहचान जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पलया गांव निवासी कुमोद रंजन के रूप में की गई। वे अरवल जिले में भवन निर्माण विभाग में कार्यपालक अभियंता हैं।

हिंदुस्तान अवाम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं घायल के पिता
उनके पिता पम्मी सिंह हिंदुस्तान अवाम पार्टी के राष्ट्रीय सचिव हैं। अरवल से घर लौटते वक्त लुटेरों ने अभियंता को पटना-गया एनएच-83 के न्यू बाइपास पर निशाना बनाया।

लूटपाट करने के बाद लुटेरे भाग निकले। गंभीर रूप से जख्मी अभियंता एक ऑटो चालक की मदद से खुद सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।

किराना दुकान में घुसकर मारपीट
मखदुमपुर प्रखंड के जमालपुर गांव में एक किराना दुकान में घुसकर गांव के ही दो लोगों ने दुकानदार के साथ मारपीट की। उसके पैसे भी छीन लिए। इस बाबत घायल दुकानदार अभय कुमार पाठक ने बताया कि वे जमालपुर गांव में किराने की दुकान चलाते हैं। शनिवार को गांव के ही दो लोगों ने दुकान में घुसकर मारपीट की।

वहीं, 4200 नगद एवं सोने का लॉकेट छीनकर भाग निकले। मामले में प्राथमिकी के लिए स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल दुकानदार का इलाज रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में कराया गया।

मखदुमपुर में जमीन विवाद में मारपीट
वहीं, मखदुमपुर थाना क्षेत्र में ही सेवती टोला मिल्की गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति गांव निवासी योगेन्द्र यादव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

योगेंद्र यादव को पड़ोसी से जमीन विवाद चल रहा था, जिसमें शनिवार को पड़ोसी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मामले में प्राथमिकी के लिए मखदुमपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button