जनपद की सड़कें हो रही राहगीरो के खून से लाल…

यातायात माह में क्यों नही दिया जाता वाहन चालक व मालिको को जागरूकता का ज्ञान

क्या मात्र तस्वीरों तक ही सिमट तक रहा गया यातायात अभियान

आखिर कौन है इन हादसों का जिम्मेदार

रेउसा-सीतापुर । क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नही ले रहे है । आये दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं से रेउसा क्षेत्र की काली सड़कें राहगीरों के खून से लाल हो रही है । जबकि प्रशासन बोल रहा है की हेलमेट पहने, गाड़ी धीमी गति से चलाएं, सीट बेल्ट लगाएं लेकिन प्रशासन की चिल्लाहट गाड़ियों की तेज आवाज़ के आगे गुम होती जा रही है और हादसे हो रहे है । छोटी सी ग़लती व चूक के कारण लोग अपनी जान गवां रहे है ।मौत के बाद घरों में मातम व परिवार को जीवन भर का दुःख मिल रहा है ।यातायात माह चलने के बावजूद लोग नियमों के प्रति जागरूक नही हो रहे है । वर्ष 2023 के अक्टूबर माह में और नवंबर माह के 27 दिनों में हुए भीषण सड़क हादसों में करीब दस लोगों की विकास क्षेत्र रेउसा इलाके में दर्दनाक मौतें हो चुकी है । इसके साथ ही करीब कई दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है । जो अपनी जिंदगी व मौत से जंग लड़ रहे है। सड़क हादसों में हो रही मौतों ने रेउसा क्षेत्र के लोंगो को चिंता में डाल दिया है । सड़क हादसों पर अंकुश लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है । इसके तहत यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है । नागरिकों से भी अपील है कि यात्रा करते समय नियमों का पालन अवश्य करें । लेकिन उनके लिए नियम कानून हवा हवाई साबित हो रहे हैं। जिससे सड़क हादसों पर ब्रेक लग सके । लेकिन इसके बावजूद भी सड़क हादसों का लोग शिकार हो रहे है ।अक्टूबर और नवम्बर माह मे सड़क हादसों में हुई दस लोंगो की मौतों से रेउसा इलाके में खून से क्षेत्र की काली सड़कें लाल हो गयी ।

तेज रफ्तार दिखाने की शौक में युवक बन रहे मौत का निवाला
सेवता-सीतापुर । रेउसा क्षेत्र में सबसे अधिक बाइक से दुर्घटना में 80 से 85 प्रतिशत हादसे बाइक से हो रहे है । इसमे वैसे ही लोंगो की जाने जा रही है जो हेलमेट नही पहन रहे है या फिर बेवजह तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते है। गाड़ी की रफ्तार दिखाना अब युवकों का शौक बनता जा रहा है जो मौत का कारण बनता जा रहा है ।

बिना लाइसेंस के कम उम्र में स्कूली बच्चे चला रहे बाइक
सेवता-सीतापुर। कम उम्र के बच्चे बाइक चलाने से बाज नही आ रहे है । खासकर बच्चे बाइक व स्कूटी से स्कूल आते जाते है । कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस के किसी भी स्थित में बाइक नही चलाना चाहिए । लेकिन रेउसा क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रखकर भी बच्चे तेज गति से बाइक व स्कूटी चलाते नजर आते है । इतना होते हुए भी स्कूल के शिक्षक व अभिभावक अपने बच्चों को सुरक्षा के संबंध में जागरूक नही कर रहे है ।

बच्चों को संभालें, बड़ी कीमती है जिंदगी
सेवता-सीतापुर । सड़क हादसों में ज्यादातर नौजवान ही जिंदगी गंवा रहे हैं। ज्यादातर मामलों में तेज रफ्तार और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना हादसों का प्रमुख कारण बन रहा है। अपने बच्चों को महंगी बाइक दिलाने वाले अभिभावकों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उनका बेटा कहीं इस मोटरसाइकिल को बेतहाशा स्पीड पर तो नहीं भगा रहा है। मोटरसाइकिल पर स्टंट करना भी जान को जोखिम में डाल रहा है। ऐसे में बच्चों की कीमती जिदगी को बचाना भी माता- पिता की जिम्मेदारी है।।

दो माह के भीतर सड़क दुर्घटनाओं में हो चुकी दस मौतें:-
केस-1- 2 अक्टूबर को रेउसा-बिसवां मार्ग पर कांतापुरवा गांव के निकट ईंट से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने पैदल विद्यालय जा रही छात्रा को रौंदा दिया था । जिससे हादसे में थाना रेउसा क्षेत्र के कांतापुरवा गांव निवासी मनी सिंह की 12 वर्षीय पुत्री नंदनी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। केस-2- 8 अक्टूबर को रेउसा-तंबौर मार्ग पर खरौहां गांव के निकट रेउसा से घर को वापस लौटते समय बाइक सवार थाना रेउसा क्षेत्र के लौकीपुरवा मजरा रमुआपुर कालिका सिंह गांव निवासी अभिषेक 20 वर्ष पुत्र सोबरन लाल सड़क दुर्घटना में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। केस-3- 20 अक्टूबर को रेउसा-बिसवां मार्ग पर बसैहिया गांव के निकट बिसवां से घर को वापस लौटते समय थाना रेउसा क्षेत्र के सिहाला गांव निवासी गुरप्रीत सिंह 40 वर्ष पुत्र बलदेव सिंह को अज्ञात वाहन ने टक्कर दे दी थी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे । जिन्हे सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बिसवां ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई थी। केस-4- 25 अक्टूबर को थाना थानगांव क्षेत्र के म्योडी समेलिया गांव को जाते समय बेर्रा बेरौरा गांव के निकट सीसी रोड पर बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से बाइक चालक थाना व कस्बा रेउसा निवासी संदीप 24 वर्ष पुत्र रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया था ।जिसको एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रेउसा लाया गया था । जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था । जहां उसकी इलाज के दौरान 27 अक्टूबर 2023 को मौत हो गई थी ।केस-5- 31अक्टूबर को बेटी को करवा देकर घर को ऑटो रिक्शा में सवार होकर घर लौटते समय रेउसा- महमूदाबाद मार्ग पर जय माँ दुर्गे फिलिंग स्टेशन घेवड़ा के पास ऑटो में बाइक ने टक्कर दे दी थी। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट जाने से थाना रेउसा क्षेत्र के भरथा गांव निवासी शत्रोहन 65 वर्ष पुत्र किरधारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी रेउसा ले जाया गया था। जहां इलाज के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच को चिकित्सकों ने रेफर किया था,जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।केस-6- 5 नवंबर को थाना थानगांव क्षेत्र के हुसैनपुर गांव के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली ने खानी हुसैनपुर मजरा नसीरपुर सरकार गांव निवासी दीपक 8 वर्ष पुत्र जागेश्वर चौहान को पीछे से रौंद दिया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। केस-7- 8 नवंबर को रेउसा- बहराइच मार्ग पर गोबरहिया पुलिया के समीप ईको कार सामने से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर से टकराने के बाद ट्राला में जा घुसी थी ।जिससे हादसे में थाना रेउसा क्षेत्र के खुरवलिया गांव निवासी पवन अवस्थी 32 वर्ष पुत्र राजेन्द्र अवस्थी की ईको कार में ही फंसकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।केस-8- 14 नवम्बर की बीती देर रात रेउसा- महमूदाबाद मार्ग पर थाना थानगांव क्षेत्र के जोगापुर के मध्य तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क नीचे पानी भरे खड्ड में पलट गई थी । जिससे हादसे में जिला लखीमपुर खीरी के ईसानगर थाना क्षेत्र के खजुहा सेंटर गांव निवासी कार चालक कलामू 25 वर्ष पुत्र अली अहमद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।केस-9-11नवम्बर कोरेउसा-महमूदाबाद मार्ग पर कस्बा रेउसा में बाइक सवार को तेज रफ्तार डंफर ने रौंद दिया था। जिससे बाइक सवार थाना रेउसा क्षेत्र के सुजातपुर गांव निवासी सर्वेश 20 वर्ष पुत्र मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई थी ।केस-10- 21नवंबर को खुरवलिया से किशोरगंज को जाने वाले रास्ते पर भिठना कला गांव के उत्तर दिशा में गोबर खाद से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट जाने से थाना तंबौर क्षेत्र के तमोलिनपुरवा मजरा दलपतपुर गांव निवासी राहुल 24 वर्ष पुत्र अवधराम ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई थी।।

Related Articles

Back to top button