बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के स्थापना दिवस समारोह के दूसरे दिन शुक्रवार को हजारी प्रसाद द्विवेदी अकादमिक भवन में माडल एवं फूड स्टाल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन से विद्यार्थियों में उद्यमिता की भावना विकसित होगी। कौशल, नवाचार पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बल दिया गया है। विद्यार्थी ऐसे कार्यक्रम से अपने अध्ययन का समाज में अनुप्रयोग कर सकेंगे। यह वर्ष मोटे अनाजों को समर्पित है, विश्वविद्यालय द्वारा मोटे अनाजों का प्रयोग बढ़ाने के लिए उनके व्यंजनों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी है। विश्वविद्यालय के इस पहल से समाज में मोटे अनाजों के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा 74 स्टाल लगाए गए थे और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के समन्यवक अधिकारी, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में IRCS के आजीवन सदस्य गौरव राय , प्रदीप कुमार गुप्ता तथा सोनी यादव के द्वारा विश्वविद्यालय की बालिकाओं को 160 से अधिक पैकेट सेनेटरी पैड का वितरण कर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि तारकेश्वर कन्नौजिया जिला कृषि अधिकारी, रणवीर कुमार अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डॉ. सुमित कुमार, डॉ.पुष्पा मिश्रा , शैक्षणिक निदेशिका, डॉ. प्रियंका उपाध्याय, चीफ़ प्रॉक्टर, डॉ. अजय चौबे, डीएसडब्ल्यू , डॉ.संजीव यादव, डॉ. प्रेमभूषण यादव, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. प्रमोद शंकर पांडेय, डॉ.सौम्य तिवारी, डा.स्मिता त्रिपाठी, संध्या, रंजना माल्या, रामचरण यादव, डॉ विवेक, डॉ विनीत, डॉ प्रज्ञा बौद्ध, डॉ गुंजन कुमार डॉ. शशिभूषण, प्रवीण नाथ यादव आदि उपस्थित रहे।