नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में माइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकली है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से निकाली गई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट्स 19 नवंबर, 2023 तक इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
ये हैं भर्ती से जुड़ी अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 20 अक्टूबर, 2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 11 नवंबर, 2023
एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आयु सीमा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से भू-गर्भ विज्ञान के साथ साइंस में ग्रेजुएट होना चाहिए या फिर किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से खनिकर्म यांत्रिकी में डिप्लोमा होना चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम एज लिमिट 40 वर्ष होगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।
एमपीपीएससी माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती के लिए ऐसे करें करना होगा आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/www.mponline.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर एमपीपीएससी माइनिंग इंस्पेक्टर भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको अपनी स्क्रीन पर खुले पॉप अप विंडो में आवश्यक विवरण प्रदान करना होगा। इसके बाद, फोटो और अन्य विवरण के साथ आवेदन पत्र जमा करें। अब अधिसूचना में बताए अनुसार परीक्षा शुल्क जमा करें। अब फॉर्म सबमिट करने से पहले एक बार एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह से पढ़ लें और अगर कोई गलती है तो उसे ठीक कर लें। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।