पंजाब पॉवर में 2500 असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती

नई दिल्ली। पंजाब पॉवर में लाइनमैन की सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। पंजाब स्टेट पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती त्रके लिए विज्ञापन जारी किया है। कंपनी द्वारा आज यानी शुक्रवार, 15 दिसंबर 2024 को जारी संक्षिप्त विज्ञापन (सं.DPR/Pb/30646) के अनुसार कुल 2500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जाना है।

आवेदन इस दिन से
पंजाब पॉवर द्वारा जारी असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती विज्ञापन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर 2023 से शुरू होनी है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, pspcl.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पीएसपीसीएल ने असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के लिए आवेदन 15 जनवरी 2024 तक स्वीकार किए जाने की घोषणा की है।

हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि पंजाब पॉवर ने अपने असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के संक्षिप्त विज्ञापन में आवेदन शुल्क, योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आदि की जानकारी साझा नहीं की है। माना जा रहा है कि 26 दिसंबर को आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाते समय विस्तृत अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।

हालांकि, पूर्व की गई असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के लिए पंजाब पॉवर द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास तथा लाइमैन ट्रेड में आइटीआइ किए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु निर्धारित कट-ऑफ डेट पर 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को पंजाब सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित उम्मीदवारों को अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत अप्लाई करना होगा।

Related Articles

Back to top button