राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पढ़े पूरी डिटेल्स…

नई दिल्ली। राजस्थान में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। राजस्थान सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालयों में 5 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचनाएं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई हैं। बोर्ड द्वारा मंगलवार, 13 फरवरी 2024 को जारी 6 अलग-अलग भर्ती अधिसूचना सूचनाओं के अनुसार लिपिक ग्रेड-2/कनिस्ठ सहायक, पर्यवेक्षक (महिला) (आंगनबाड़ी कार्यकर्ता), पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता), छात्रावास अधीक्षक, छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 और पर्यवेक्षक (महिला) के कुल 5231 पदों पर भर्ती की जानी है।

ऐसे करें आवेदन
राजस्थान के विभिन्न विभागों के लिए आरएसएमएसएसबी द्वारा निकाली निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, rsmssb.rajasthan.gov.in पर एक्टिव लिंक से सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना को डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, आवेदन के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के एसएसओ पोर्टल, sso.rajasthan.gov.in पर विजिट कराना होगा। इस पोर्टल पर कैंडिडेट्स पहले पंजीकरण करके अपनी एसएसओआईडी जेनरेट करनी होगी। इसके बाद अपनी एसएसओआईडी और पासवर्ड से लॉग-इन करके उम्मीदवार सम्बन्धित पद के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। आरएसएमएसएसबी द्वारा लिपिक ग्रेड-2/कनिस्ठ सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू होनी है और यह 20 मार्च 2024 तक चलेगी। वहीं, अन्य पदों के लिए आवेदन तिथि की जानकारी सम्बन्धित अधिसूचना से ले सकते हैं।

आवेदन से पहले जानें योग्यता
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। एलडीसी पदों के लिए उम्मीदवारों को 10+2 की परीक्षा और सामान्य पात्रता (सीनियर सेकेंड्री) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। अन्य पदों के लिए उम्मीदवार सम्बन्धित भर्ती अधिसूचना देखें।

Related Articles

Back to top button