18 दिसंबर से प्रारम्भ होगी एसआईएस में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती

बलिया। जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लिमिटेड जौनपुर के तत्वावधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने दी।

बताया कि इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। जिसमें विकास खण्ड बांसडीह व चिलकहर में 18 व 19 दिसंबर, पंदह व सीयर में 20 व 21 दिसंबर को, बेलहरी व दुबहर में 22 व 23 दिसंबर को, रसड़ा व सोहाव में 24 व 25 दिसंबर को, बेरुआरबारी व गड़वार में 26 व 27 दिसंबर को, रेवती व बैरिया में 28 व 29 दिसंबर को, हनुमानगंज व मनियर में 02 व 03 जनवरी को, नगरा व नवानगर में 04 व 05 जनवरी को एवं मुरली छपरा में 06 व 07 जनवरी को भर्ती शिविर का आयोजित प्रातः 10 से शाम 03 बजे तक किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button