बेरूवारबारी में 133 में 86 से हुई रिकवरी

बलिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत मनियर इंटर कॉलेज के प्रांगण में हुए सामूहिक विवाह में हुए फर्जीवाड़ा धांधली के बाद विकास खण्ड के 133 लाभार्थियों की जांच में 86 लोगों को अपात्र घोषित कर दिया गया तथा सामान वसूली के लिए लाभार्थियों के घर कर्मचारियों को भेजा गया। यह खबर जैसे ही लड़की व लड़के पक्ष के लोगों को मिली तो आनन-फानन में लोग समान के साथ ब्लाक मुख्यालय पहुंच समान जमा करने लगे। शाम करीब पांच बजे तक 40 लोगों ने विवाह में मिले समान तो जमा कर दिया था। देल्हुआ गांव के ग्राम प्रधान विश्व शांति कुमार सिंह ने कहा कि मेरे गाँव के वकील राजभर के घर साममान वसूली करने के लिए अधिकारी गया तो तब पता चला कि उनके नाम पर किसी ने फर्जी सामान उठा लिया है। इस समय सामूहिक विवाह कार्यक्रम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बेरुआरबारी के 86 लोगों के सामान वापस करने की सूची प्राप्त हुई है, उनके घर सूचना भेजकर सामान मंगवाकर जमा कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button