महोबा: जिले की पुलिस ने अंतर्राज्यीय एक महिला और पुरुष को चरस तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में दोनो ने अपने पास रखे मादक पदार्थ को जड़ी बूटी बताया। बाद में जांच करने पर 15 लाख रुपये कीमत की दोनो के पास से चरस बरामद हुई। नेपाल से लाकर भारत के अलग अलग राज्यों में चरस की सप्लाई किए जाने की बात बताई गई। पकड़े गए दोनो तस्कर बिहार प्रदेश के रहने वाले हैं, जो एमपी और यूपी के रास्ते गुजरात चरस लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जेल भेज दिया है।
बिहार राज्य के ग्राम पोखरियाराय निवासी ब्रजेश तिवारी इसी गांव की निर्मला देवी पत्नी संजय गुप्ता दोनो मिलकर चरस तस्कारी का कम करते थे। दोनो तस्कर लंबे समय से नेपाल से तस्करी कर रहे थे। गैंग की सरगना महिला के शातिर दिमाग के जरिए नेपाल से तीन किग्रा. वजन की चरस लेकर देश के अन्य राज्यो में सप्लाई के लिए जा रहे थे, जिसे चांदो गांव के पास से महोबा पुलिस ने शक होने पर पूछताछ के लिए शहर कोतवाली लाए, बाद में उनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 15 लाख रुपये की चरस बरामद हुई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दुर्गविजय सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चांदो मौजा के पास नाकाबंदी कर एक एक लोगों की चेकिंग की। चेकिंग दौरान सात में आ रहे महिला पुरुष पर शक होने पर इनसे भी पूछताछ की गई। पूछताछ से बुरी तरह सहमे दोनो लोगों को शक पर कोतवाली महोबा लाया गया, जहां चेकिंग करने के बाद उनके पास से तीन किग्रा. चरस बरामद हुई। दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।