शहीदों की वीरता को किया याद, परिजनों को किया गया सम्मानित

हमीरपुर : जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में आम्र्ड फोर्सेस वेट्रंस डे के उपलक्ष्य में जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय हमीरपुर के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया। जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास ने इस अवसर पर जनपद के शहीदों के परिवारों को साल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

डीएम कैंप कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान वर्ष 1994 में आपरेशन रक्षक में शहीद हुए कीर्ति चक्र से सम्मानित शिवनारायण सिंह की पत्नी विमला देवी को अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा व अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव ने साल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही भारत चीन युद्ध में शहीद हुए प्रकाश सिंह, भारत पाक युद्ध में शहीद हुए संतोष सिंह और 2016 में अरुणांचल प्रदेश सर्च आपरेशन में शहीद हुए नरेश कुमार के भी परिजनों को साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने शहीदों के परिजनों को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा के लिए जो योगदान देश के वीर सपूतों के द्वारा किया गया है वह अतुलनीय है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी ने जानकारी दी कि 14 जनवरी 1953 को देश के प्रथम कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल कडियप्पा सेवानिवृत्त हुए थे। उन्हीं के सम्मान में 14 जनवरी को वेट्रन्स डे के रूप में वर्ष 2017 से हर वर्ष मनाया जाता है।

Related Articles

Back to top button