हाल में नीतीश कुमार के फिर से पलटने की चर्चा सियासी गलियारों में हुई तेज

पटना। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पलटने की चर्चा जोरों पर है। राजनीतिक गलियारे में यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों नेताओं के बीच दूरियां देखी जा रही है। वहीं, अब इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नीतीश के भाजपा में आने की अटकलों को लेकर बयान दिया है।

भाजपा अगर नीतीश कुमार को बुलाती है तो हमें कोई दिक्कत नहीं: मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा है कि कि जब नीतीश कुमार पलटूराम रहे ही हैं, एक बार अपना चरित्र समाज को दिखला दिया है तो दूसरी, तीसरी और चौथी बार पलटने में क्या दिक्कत है? अगर भाजपा उन्हें पार्टी में लेती है तो हम कोई ऑब्जेक्शन नहीं करेंगे। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है।

इससे पहले जीतन राम मांझी ने नीतीश पर बोला था हमला
इससे पहले जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर गुरुवार को एक पोस्ट के जरिए जोरदार हमला बोला था। मांझी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि आपको SC कैटेगरी के लोगों से इतनी नफरत क्यों है। आपके एमएलए हमारे मुसहर समाज के लोगों को गाली दे रहे हैं।

Related Articles

Back to top button